Site icon रोजाना 24

पुराने दानपात्र व कूड़ेदानों की हुई नीलामी,प्रक्रिया पर सीआरसी ने उठाए सवाल

रोजाना24,चम्बा 16 जुलाई  : भरमौर मुख्यालय में स्थापित पुराने हो चुके दानपात्र व कूड़ेदान की आज नीलामी की गई ।

तहसीलदार भरमौर ज्ञानचंद की अगुआई में यह नीलामी सम्पन्न हुई । नीलामी में पुराने व टूटे  हुए 24 दानपात्रों व 11 कूड़ेदानों नीलामी के लिए बोली लगाई गई। जिनमें दानपात्र स्थानीय क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अंतर्गत व दान पात्र मणिमहेश न्यास द्वारा खरीदे गए थे । तहसीलदार भरमौर की देखरेख में हुई नीलामी प्रक्रिया में ग्यारह बोली दाताओं ने भाग लिया । तहसीलदार ज्ञानचंद की कहा कि अधिकतम बोली राशि 50,500 रुपये बोली गई । बोली से प्राप्त राशि को मणिमहेश न्यास के खाता में जमा किया गया ।

उधर नीलामी प्रक्रिया पर स्थानीय गैर सरकारी संगठन चौरासी रिवाईवल कमेटी ने सवाल उठाते हुए इसे अवैध करार दिया है । कमेटी अध्यक्ष मोहर सिंह राजपूत ने कहा कि बोली के दौरान न नीलामी हासिल करने वाला मौकै पर मौजूद था व न ही बोली प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई है । उन्होंने पूरी नीलामी प्रक्रिया को रद्द कर नये सिरे से पारदर्शी तरीके से करवाने की मांग की है ।

जबकि तहसीलदार ने कहा कि नीलामी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से रही है अगर किसी को आपत्ति है तो वे अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है । बहरहाल अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है ।

Exit mobile version