रोजाना24,चम्बा 13 जुलाई : चम्बा जिला मुख्यालय के समीप परेल (गलू)नामक स्थान पर स्थित शिव मंदिर में लगा कलश बीती रात चोरी हो गया ।
आज सुबह जब लोग मंदिर में पूजा करने गये तो शिवलिंग के ऊपर लगा कलश गायब था । लोगों ने इस पर पूछताछ करने के बाद पुलिस से जांच करवाने का फैसला लिया। बजरंग दल के जिला संयोजक रवि भारद्वाज ने मामले की सूचना पुलिस को दी है ।उन्होंने कहा कि कलश भले ही ज्यादा कीमती न हो लेकिन लेकिन मामला देवालय में चोरी का है इसलिए इसे ज्यादा गम्भीरता से लिया जा रहा है ।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया व लोगों को भरोसा दिलाया कि अपराधियों को जल्द ढूंढकर सजा दिलाई जाएगी ।
रवि भारद्वाज ने कहा कि यह किसी शरारती तत्व या नशेड़ी किस्म के व्यक्ति का कार्य हो सकता है । उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज को दूषित कर रहे हैं ।उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने आस पड़ोस में ऐसी गतिविधिओं पर जिम्मेदारी से नजर रखें ।