वर्षा के कारण कई सड़क मार्ग हुए अवरुद्ध कई बने जोखिम भरे

रोजाना24,चम्बा, 12 जुलाई : बीती रात से चम्बा जिला में हो रही वर्षा के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है । कृषि के नजरिये से यह वर्षा काफी लाभदायक सिद्ध हुई है जबकि सामान्य जन जीवन इससे काफी नुक्सान हुआ है ।

वर्षा के कारण चम्बा-भरमौर-होली सड़क मार्ग बार बार बाधित होता रहा ।मैहला,धरवाला,बत्ती री हट्टी,गैहरा,दिनका आदि स्थानों पर बार बार भूस्खलन होने के कारण सड़क मार्ग पर अवरोध उत्पन होता रहा ।

बहुत से यात्री बाधित स्थलों को पैदल पार कर दूसरी ओर वाहन पकड़ कर अपने गन्तव्य की ओर निकल गए जबकि कई लोग सड़क मार्ग खुलने का इंतजार करते रहे ।

लूणा छतराड़ी सड़क मार्ग की निकासी नालियां व ह्यूम पाईंपे न डालने के कारण वर्षा का पानी व दलदल सड़क पर बह निकला जिससे सड़क मार्ग जोखिम भरा हो गया ।इस दौरान छतराड़ी से अपने रूट पर निकली निजि बस के चालक ने रोड़ बंद होने की सम्भावना के दृष्टिगत जोखिम लेकर बाधित स्थल को पार किया ।

उधर भरमौर हड़सर के बीच प्रंघाला नामक स्थान पर नाले का बहाव सड़क की ओर मुड़ने से सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गिरा जिससे ग्राम पंचायत कुगति,हड़सर व प्रंघाला का सड़क सम्पर्क शेष विश्व से टूट गया ।

भरमौर चोबिया सड़क मार्ग पर भी जगह भूस्खलन होने के कारण यातायात के लिए बाधित रहा ।

समाचार लिखने तक थला-बड़ग्रां,भरमौर सियूंर वाया गरीमा,ढकोग-मांधा सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो चुके थे ।

उपमंडलाधिकारी भरमौर मनीष सोनी ने कहा कि क्षेत्र के सड़क मार्गों को बहाल किये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं ।वर्षा के कारण क्षेत्र में किसी प्रकार की अनहोनी की सूचना नहीं है । उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बहुत आवश्यक स्थिति में ही घरों से बाहर निकलें । पहाड़ी सड़कों पर पत्थर गिरते रहते हैं इसलिए अतिरिक्त सावधानी से यात्रा करें ।