Site icon रोजाना 24

48 रुपए में 1 बीघा भूमि में मक्की की फसल का करवाएं बीमा – डॉ कुलदीप धीमान

रोजाना24 चम्बा 7 जुलाई : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह  1  से 7 जुलाई तक  पुखरी उप तहसील के विभिन्न गांव में किसानों को  जागरूक  कर आयोजित किया गया | सप्ताह भर चलने वाले इस जागरूकता कार्यक्रम के  समापन अवसर पर   लगभग 30 किसानों ने भाग लिया । कार्यक्रम  में  मौजूद जिला  अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री भूपिंद्र कालिया ने किसानों को प्रधान मंत्री फसल बीमा के साथ साथ किसान क्रेडिट कार्ड व बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक जिला चम्बा डॉ कुलदीप धीमान ने उपस्थित किसानों  को बताया  कि  केवल 48 रुपये देकर एक बीघा में लगाई गई मक्की की फसल का बीमा हो सकता है। और यदि फसल में प्राकृतिक आपदा से कोई नुकसान हो जाये तो 2400 रुपये तक का मुआबजा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि जब भी प्राकृतिक आपदा जैसे कि ओले पड़ने, बाढ़  आने से किसी बीमित  फसल को कोई नुकसान होता है  तो किसान 72 घंटे के अंदर टोल फ्री नंबर 1800-116-515 पर सूचित करें। डॉ कुलदीप धीमान  ने बताया कि  सूखा पड़ने से फसलों की पैदावार में कमी आती है तो इसका आंकलन फसल काटने के बाद किया जाता है और उसके बाद नुकसान की भरपाई धनराशि किसानों के बैंक खाते में डाल दी जाती है।इस मौके पर डॉ ईश्वर  ठाकुर, कृषि विशेषज्ञ, डॉ अरविंद चहल, कृषि विकास अधिकारी, डॉ दीक्षा, कृषि प्रसार अधिकारी के अतिरिक्त ग्राम पंचायत प्रधान श्रीमती सरिता कॉपर भी मौजूद रहे |

Exit mobile version