Site icon रोजाना 24

गरीब और होनहार प्रशिक्षुओं का भविष्य उज्जवल बनाने में 'शिक्षा दान संस्था' का योगदान सराहनीय

रोजाना24, चम्बा 6 जुलाई : जिला चंबा की चार आईटीआई में अध्ययनरत जरूरतमंद प्रशिक्षुओं को गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए मर्सर  कंसलटिंग इंडिया और शिक्षा दान संस्था आगे आए हैं  | प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  लचौड़ी  राहुल राठौर व आईटीआई चंबा के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि जिले की आईटीआई लचोड़ी, आईटीआई कोटी आईटीआई फॉर वूमेन चंबा और आईटीआई चंबा के गरीब परिवेश से आने वाले  17 प्रशिक्षुओं को शिक्षा दान फाउंडेशन की ओर से सुचारू रूप से शिक्षा जारी करने के लिए 147795 की धन  राशि स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान की गई है  | राहुल राठौर और विपिन शर्मा ने बताया कि शिक्षा दान फाउंडेशन की ओर से जारी की गई धनराशि  से गरीब और होनहार प्रशिक्षुओं को अपने उज्जवल  भविष्य बनाने में मदद मिल रही है | उन्होंने शिक्षा दान फाउंडेशन की इस पहल के लिए जिला चंबा की सभी  आईटीआई की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निकट भविष्य में भी जिला चंबा में शिक्षा के क्षेत्र में उनके सहयोग की अपेक्षा रहेगी  |

Exit mobile version