Site icon रोजाना 24

उप रोजगार कार्यालय तीसा में 8 जुलाई को केंपस इंटरव्यू होंगे आयोजित – जिला रोजगार अधिकारी

रोजाना24,चम्बा 6 जुलाई : उप रोजगार कार्यालय तीसा में 8 जुलाई  को  केंपस   इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वर्धमान यार्नस्  एंड थ्रेड्स  लिमिटेड  होशियारपुर द्वारा 50 ट्रेनी के पद के लिए साक्षात्कार किये जा रहें हैं  । जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों के लिए  पुरुष या महिला   आवेदक की उम्र 18 से 30 वर्ष व शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होनी  चाहिए।   निजी कंपनी द्वारा 7228 रुपए  ट्रेनिंग के समय व 12553  रुपए ट्रेनिंग के बाद दिए जाएंगे इसके अतिरिक्त पुरुष व  महिलाओं के लिए ठहरने की भी उचित व्यवस्था   भी उपलब्ध करवाई जाएगी।इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र ,पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड ,व बायोडाटा लेकर उप रोजगार कार्यालय तीसा में प्रातः  10 बजे उपस्थिति सुनिश्चित बनाएं । जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी आवेदक  कोविड- उचित  व्यवहार  की अनुपालना भी सुनिश्चित बनाएंगे और अनिवार्य रूप से   मास्क व सैनिटाइजर का भी  प्रयोग करेंगे तथा  एक समय में एक ही आवेदक साक्षात्कार के लिए उपस्थित रहेंगे ।

Exit mobile version