Site icon रोजाना 24

ऑफलाईन परीक्षाओं के विरोध में युकां व एनएसयूआई सरकार के खिलाफ हुई लामबंद

रोजाना24,चम्बा 6 जुलाई : प्रदेश में कॉलेज छात्रों की ऑफलाईन परीक्षा का विरोध कर रहे युकां व एनएसयूआई ने आज अपनी दो दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी ।

भरमौर उपमंडल मुख्यालय में युकां अध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर व एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा की अगुआई में छात्रों ने लघुसचिवालय परिसर के बाहर क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है । हड़ताल के दौरान इन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की ।

इस दौरान भरमौर ब्लॉक युकां अध्यक्ष श्याम सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड के दौरान लोगों विशेषत: युवाओं को वैक्सीन की सुरक्षा देने में असफल रही है । मुख्यमंत्री अपने निर्णयों से बार बार पलटते रहे हैं । विद्यार्थी व युवा वर्ग को वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाईन स्लॉट बुक करवाने में उलझा दिया । सरकार की वैबसाईट मिनटों में क्रैश हो जाती और स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थी जिन्हें तुरंत वैक्सीन की आवश्यकता थी,उन्हें आज भी वैक्सीन के लिए तरसना पड़ रहा है । श्याम सिंह ठाकुर ने कहा कि जब सभी परीक्षार्थियों को वैक्सीन लगी ही नहीं तो उन्हें एक कमरे में बंद करके परीक्षा नहीं करवानी चाहिए इससे कोविड संक्रमण फैलने का जोखिम है । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की ऑफलाईन परीक्षा के विरोध में युकां उनके साथ खड़ी है । उन्होंने कहा कि सरकार ने उनकी मांग न मानी तो दोनों संगठन विरोध का दायरा बढ़ा कर उसे सड़क पर लाएंगे ।

इस भूख हड़ताल में अपनी सहभागिता निभा रहे एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा ने कहा कि विद्यार्थियों को कोरोना के खतरे में नहीं डालने दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल कक्षाएं तो दूर पाठ्ययक्रम तक पूरा नहीं पाया है । सरकार जब कक्षाएं ऑनलाईन चलाने में सक्षम है तो परीक्षाएं भी ऑनलाईन करवाई जा सकती हैं । उन्होंने कहा कि सरकार के पास दो विकल्प है एक ऑनलाईन परीक्षा का व दूसरा स्तरोन्नत करने का ।

उन्होंने कहा कि आज कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए गिनती के प्रतिनिधि भूख हड़ताल पर बैठे हैं सरकार ने उनकी बात न मानी को अंदोलन को और तेज किया जाएगा । इस पूरे प्रदर्शन को पूर्व एससीए अध्यक्ष एवं पूर्व युकां प्रदेश महासचिव सुरेश ठाकुर भी निर्देशित करते दिखे । धरना स्थल पर पहुंचकर उन्होंने हड़ताल में भाग ले रहे प्रतिनिधियों का उत्साहवर्धन किया।

बहरहाल भूख हड़ताल स्थल पर प्रशासन ने पुलिस का पहरा भी लगा दिया है । विरोध का स्वर मुखर किये छात्र नेता व युकां प्रतिनिधि आज की रात भी धरना स्थल पर ही गुजारेंगे ।

Exit mobile version