बंगाणा कॉलेज में एनसीसी का नेवल विंग खुलने को मिली अनुमति – कंवर

रोजाना24,ऊना 5 जुलाई : ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में एनसीसी का नेवल विंग खोलने को अनुमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि इसके लिए नेवल यूनिट एनसीसी बिलासपुर से जरूरी मंजूरी प्राप्त हो गई है। कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले बहुत से युवा सेना में जाकर देशसेवा का सपना देखते हैं। ऐसे में एनसीसी का नेवल विंग खुलने से उनको बड़ी सुविधा मिलेगी। एनसीसी का लक्ष्य युवाओं में चरित्र निर्माण, अनुशासन, धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण, साहस की भावना तथा स्वयं सेवा के आदर्शों को विकसित करना है। राष्ट्रीय कैडेट कोर युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने को प्रेरित करने के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करता है। एनसीसी का सी प्रमाण पत्र सेना में भर्ती होने में सहूलियत प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि बंगाणा कॉलेज में एनसीसी विंग शैक्षणिक सत्र 2021-22 से शुरू होगा। एनसीसी में पंजीकरण कराने के लिए प्रथम वर्ष के छात्र पात्र होंगे तथा आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।