Site icon रोजाना 24

स्नोवैली छतराड़ी ने विश्व प्रसिद्ध भरमाणी मंदिर परिसर से भारी मात्रा में साफ किया कचरा

रोजाना24,चम्बा 01 जुलाई : प्रदेश के मंदिरों के खुलने के बाद यहां श्रद्धालुओं का आवााही शुरू हो गई  है । जनजातीय क्षेत्र भरमौर के मंदिर भी पिछले डेढ़ वर्ष से बंद पड़े हैं ऐसे में एकांत स्थानों में स्थित मंदिर परिसरों में सफाई व्यवस्था भी देवता के भरोसे ही रहती है । हालांकि  कभी कभार स्थानीय युवा भी इन स्थानों की सफाई के लिए अभियान चलाते रहते हैं ।

मंदिर परिसर के सफाई अभियान के लिए स्नोवैली छतराड़ी ने आज प्रसिद्ध मंदिर भरमाणी को चुना । संगठन के अध्यक्ष एवं एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा की टीम ने भरमाणी मंदिर परिसर से करीब दो क्विंटल कचरा निकाल कर पट्टी स्थित कचरा डम्पिंग साईट पर ठिकाने लगाया ।

अविनाश शर्मा ने कहा कि पर्यटक प्रकृति का आनन्द लेने के लिए पहाड़ों की गोद में तो आते हैं लेकिन अपने साथ लाए खाने पीने के सामान के रैपर व बोतलें यहीं खुले में फैंक जाते हैं जिससे यहां का सौंदर्य व मंदिरों की पवित्रता भंग होती है । उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पहाड़ों पर घूमने जाने वाले लोग यहां स्वच्छता व सफाई को बनाए रखने के लिए अपने साथ लाई सामग्री के कचरे को भी वापिस ले जाएं या डस्टबिन में डालें।

 इस दौरान मलकौता व सचूईं गांवों के युवाओं ने भी सफाई अभियान में अपना सहयोग दिया । सफाई अभियान में मलकौता के अभिषेक ठाकुर,अशोक कुमार,दीपक ठाकुर,आशीष अढोकर सहित स्नोवैलील छतराड़ी के आकाश,निखिल,विशाल,रोहित,बंटी,आयूष,दीपक व कुश ने भाग लिया ।

Exit mobile version