Site icon रोजाना 24

84 रिवाइवल कमेटी फिर से होगी रिवाइव – मोहर सिंह राजपूत

रोजाना24,चम्बा(भरमौर) 01 जुलाई : वर्षों से निष्क्रिय पड़ी भरमौर की चौरासी रिवाइवल कमेटी में पैरा मिल्ट्री फोर्स से सेवा निवृत्त सहायक निरीक्षक ने फिर से जान डाल रहे हैं ।

आज कमेटी की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें पैरा मिल्ट्री से सेवानिवृत्त उप निरीक्षक मोहर सिंह राजपूत को अध्यक्ष बनाया गया है । वहीं आबकारी एवं कराधान के पूर्व आयुक्त मोतीराम शर्मा को कमेटी का मार्गदर्शक, संजीव शर्मा उपाध्यक्ष, कन्हैया लाल शर्मा को कोषाध्यक्ष,व पंचायत समिति सदस्य विक्रम कपूर को सचिव बनाया गया है ।इसके अलावा दर्जन भर सदस्य चुने गए हैं।

  मोहर सिंह राजपूत ने कहा कि क्षेत्र में कई मामलों में लोगों को जागरूक करना,युवाओं को नशे से दूर रखना उन्हें खेलों के लिए प्रेरित करना ।स्वच्छता व सफाई अभियान चलाना कमेटी के मुख्य उद्देश्य हैं ।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष से कोविड के कारण भरमौर क्षेत्र के स्थानीय मेले व मणिमहेश यात्रा प्रभावित हुई है । जिस कारण श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन करने का मौका नहीं मिला है वहीं स्थानीय लोगों का रोजगार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है ।

उन्होंने कहा कि चौरासी रिवाइवल कमेटी पूर्व की तरह स्थानीय मेलों के आयोजन व मणिमहेश यात्रा संचालन में प्रशासन का सहयोग करेगी । इसके अलावा क्षेत्र में अन्य सामाजिक सरोकार के कार्यों को अंजाम देगी ।

Exit mobile version