रोजाना24,चम्बा 01 जुलाई : चिकित्सक द्वारा बीमार को स्वस्थ करने कि लिए दी जाने वाली कड़वी दवाई व सूई चुभन भी आनंदित करने वाली होती है ।लेकिन आज चिकित्सकों ने मरीजों को तंदरुस्त करने के लिए कड़वी दवाई व सूई चुभोने से पहले मीठे फल वितरित किये ।
चूंकि एक जुलाई का दिन नेशनल डॉक्टर डे के रूप में मनाया जाता है और चिकित्सकों के लिए विशेष महत्व रखता है।
नागरिक स्वास्थ्य केंद्र भरमौर के चिकित्सकों ने आज केक काट कर इस दिन का शुभारम्भ किया । सभी चिकित्सकों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी ।जिसके बाद चिकित्सकों ने अस्पताल में भर्ती व सामान्य उपचार के लिए पहुंचे मरीजों व तीमारदारों को फल व जूस बांट कर उनका तनाव कम किया ।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने सभी चिकित्सकों को नेशनल डॉक्टर्स डे की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी टीम मरीजों को बेहतरीन उपचार व मधुर व्यवहार जारी रखें । उन्होंने कहा कि मरीजों को उपचार के लिए भरमौर से बाहर न जाना पड़े इसके लिए डॉ पल्लवी,डॉ अनिल चाढ़क,डॉ सौम्या चौहान,डॉ नितिका राणा,डॉ नितिका धीमान,डॉ रजत,डॉ मयंक शर्मा,डॉ विवेक,डॉ शुभम,डॉ तनुज की टीम द्वारा हर सम्भव कोशिश की जाती है ।
इस दौरान चिकित्सकों को स्थानीय लोगों व सहयोगी स्टाफ ने भी शुभकामनाएं दीं ।