रोजाना24,चम्बा,28 जून : अभी पांच दिन ही तो हुए हैं भरमौर में सैल्फी प्वाईंट को बने हुए। हजारों लोग यहां पर फोटो खिंचवा चुके हैं। इनमें पर्यटकों के अलावा बड़ी संख्या स्थानीय लोगों की भी है। सैल्फी प्वाईंट बनने के बाद भरमौर के ददवां नामक इस स्थान पर पर्यटकों की आवक बढ़ने के साथ यहां सफाई की व्यवस्था की पोल भी खुलने लगी है।
प्रशासन को इस बात का आभास ही नहीं रहा कि जहां लोगों की संख्या बढ़ती है वहां कचरा व गंदगी भी बढ़ने लगती है। पांच दिन पूर्व ही विकसित हुए इस नये नवेले पर्यटक प्वाईंट के कारण क्षेत्र को पर्यटन लाभ मिलने से पूर्व इसके साईड इफैक्ट दिखने लगे हैं। खाने पीने के सामान के रैपर व पेय पदार्थों की खाली बोतलों के निस्तारण के लिए डस्टबिन स्थापित न किए जाने के कारण लोग इन रैपर को सड़क के किनारे ही फैंक रहे हैं जिससे इस स्थान पर गंदगी फैलने लगी है।
गौरतलब है कि अभी तो केवल कचरा ही फैल रहा है प्रशासन ने अगर यहां जल्द सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था न की तो गंदगी व बदबु भी फैलने लगेगी।
यहां पहुंचे पर्यटकों ने रोजाना24 से अपने अनुभव सांझा करते हुए कहा कि यह स्थान काफी आकर्षक है वन विभाग ने इसे निखारने का बेहतरीन कार्य किया है लेकिन शाम के बाद अचानक अंधेरा पसर जाता है जिससे इस स्थान का आकर्षण फीका पड़ जाता है। वहीं यहां लगे नल में पानी नहीं आता ।
आज लोनिवि के सहायक अभियंता बी डी कपूर भी इस सैल्फी प्वाइंट पर परिवार सहित पहुंचे थे रोजाना24 ने उनसे यहां पर अन्य व्यवस्थाओं के लेकर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वे यहां कूड़ेदान व लोगों के बैठने के लिए बैंच लगवाने के लिए प्रशासन से बातचीत करेंगे।
यहां सैल्फी प्वाईंट स्थापित करने वाले वन मंडल अघिकारी सन्नी वर्मा ने कहा कि इस स्थान को और आकर्षक बनाने के लिए विभाग और कार्य करने जा रहा है जिसके लिए कुछ अतिरिक्त समय लगेगा । उन्होंने लोगों से अपील की कि जब तक यहां कूड़ेदान स्थापित नहीं हो जाते तब तक वे अपने साथ ले गए खाद्य सामग्री के रैपर व बोतलों नजदीकी कूड़ेदान में डालकर इस स्थान को सुंदर बनाए रखने में अपना सहयोग दें।