Site icon रोजाना 24

हरोली के 9 क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहर जबकि एक क्षेत्र बना कंटेनमेंट जोन

रोजाना24,ऊना, 25 जून : एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत ईसपुर के वार्ड 9 में यशपाल के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।  उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरोली के वार्ड 7 में योगराज, नंगल खुर्द के वार्ड 7 में सुमन देवी, टाहलीवाल के वार्ड 5 में सुरजीत सिंह, कुठारबीत के वार्ड 6 में अमर चंद, पालकवाह के वार्ड 6 में गणेश कुमार, कर्मपुर के वार्ड 4 में लीला देवी, बीटन के वार्ड 3 में मंजीत कुमार, भदसाली अप्पर के वार्ड 5 में रमेश सिंह व पोलियां बीत के वार्ड 1 में रामलाल के घरों को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगी।

Exit mobile version