Site icon रोजाना 24

'आई लव भरमौर' वन विभाग ने बनाया सैल्फी प्वाइंटव

रोजाना24,चम्बा,23 जून : चम्बा जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर को खूबसूरत बनाने के लिए वन विभाग ने ददवां नामक स्थान पर सैल्फी प्वाइंट निर्मित किया है । यह सैल्फी प्वाइंट चम्बा से भरमौर की ओर जाते ददवां नामक स्थान जहां से चौरासी मंदिर भरमौर के प्रथम दर्शन होते हैं,वहां स्थापित किया है ।

वन मंडल अधिकारी सन्नी वर्मा ने कहा कि इस सैल्फी प्वाइंट के पास वन विवेचना केंद्र भी स्थापित किया जाएगा । जहां बैठकर पर्यटक भरमौर व वन्य प्राणियों के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ।

उन्होंने कहा विभाग भरमौरक के तमाम स्थानों के सौंदर्य को विश्व पटल पर लाने का प्रयास कर रहा है ।जिसके लिए थला वाटरफाल,हड़सर,कुगति,घराड़ू,भरमाणी,चोली,होली,दियोल आदि स्थानों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा । 

 उन्होंने कहा कि विभाग भौतिक साधनों  के साथ साथ प्राकृतिक तरीके से वन पर्यटन को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं । क्योंकि वनों के हरित आवरण बढ़ने से जहां बहुत से पर्यटन स्थल स्वत: ही उभर आएंगे वहीं पर्यावरण भी स्वच्छ होगा । 

उन्होंने कहा की इस माह विभाग ने 30 हैक्टेयर भूमि में पौधारोपण कर उनकी देखभाल शुरू कर दी है ।वन मंडल अधिकारी ने कहा कि पौधारोपण में आम लोगों का सहयोग भी लिया जा रहा है ।

मुख्यालय में सैल्फी प्वाइंट बनने के बाद सैकड़ों लोग सैल्फी ले चुके हैं । भरमौर को और खूबसूरत बनाने के  लिए लोगों ने वन विभाग का धन्यवाद किया है।

Exit mobile version