Site icon रोजाना 24

भाजपा का शासन, आरएसएस का सड़क पर आसन !

रोजाना24,चम्बा,21 जून : हिमाचल प्रदेश में इस समय भाजपा की सरकार है । जिसके बारे में माना जाता है कि यह आरएसएस के बिना एक दिन भी नहीं टिक सकती । लेकिन बदले में सरकार इस संगठन को कितना सहयोग कर रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भरमौर विस में इक्का दुक्का स्थानों पर आरएसएस की शाखाएं सक्रिय हुई हैं लेकिन मैदान जैसा पर्याप्त स्थान न मिलने के कारण इनकी गतिविधियां सड़कों व रास्तों पर ही चल रही हैं। हालांकि इस बारे में पूछे गए प्रश्न पर स्वयं सेवक संघ का प्रशिक्षण दे रहे मुख्य प्रशिक्षक अभिषेक शर्मा ने अपनी बात को सरकार के ढाल बनाते हुए कहा कि स्वयं सेवक को राष्ट्र सेवा के लिए कठिन परिस्थितियों का सामना करने का ताकत होनी चाहिए इसलिए प्रशिक्षण के लिए स्थान महत्वपूर्ण नहीं रहता ।

गौरतलब है कि आज क्षेत्र के विभिन्न भागों में योग शिविरों का आयोजन किया गया था। स्कूल संस्थाओं ने छात्र छात्राओं के घर से ऑनलाइन योगाभ्यास की कक्षाएं ली ।वहीं गांवों में स्थानीय युवाओं ने अपने-अपने स्तर पर ही योग शिविर आयोजित किये ।

इस दौरान इस शाखा में भी योग शिविर का आयोजन किया गया । ‘क्षत्रीय जिम’ संचालक  एवं शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षक मंजू क्षत्रिय ने गांव के युवाओं को योग क्रियाएं करवाईं।

मंजू क्षत्रिय ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए गांव में हर सुबह बच्चों व युवाओं को व्यायाम व योग क्रियाओं का अभ्यास करवाया जा रहा है । जिससे बच्चों में स्फूर्ति के साथ बौद्धिक स्तर में भी बढ़ौतरी हो रही है। शिविर में करीब चालीस बच्चों व युवाओं ने भाग लिया । उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर लगाने कि लिए न तो खेल का मैदान है व न ही कोई इंडोर स्टेडियम ।ऐसी गतिविधियां कच्ची सड़क की मिट्टी पर ही की जा रही हैं । जिससे युवाओं को काफी परेशानी होती है ।

यहां यह बताना भी आवश्यक है कि पूर्व विस अध्यक्ष तुलसी राम शर्मा के कार्यकाल में भरमौर विस में कई स्थानों पर आरएसएस की शाखाएं सक्रिय थीं लेकिन कांग्रेस के सत्ता में आते ही संघ की शाखाएं भी निष्क्रिय हो गईं और यह निष्क्रियता भाजपा सरकार की सत्ता की साढे तीन साल की अवधि के बाद तक जारी रही । माना जाता है कि स्थानीय विधायक भी आरएसएस को यहा ज्यादा भाव नहीं देते ।

इस शिविर के दौरान संघ के जिला प्रचारक अनिल कुमार भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version