Site icon रोजाना 24

21 जून के बाद वैक्सीन के लिए नहीं करवाना होगा स्लॉट बुक

रोजाना24,चम्बा 18,जून : कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीन की उपलब्धता को सुगम बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाईन स्लॉट बुक करवाने के झंझट से छुटकारा दिलाया है ।

ग्रामीण क्षेत्रों में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोग 21 जून के बाद वैक्सीन लगवाने के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंच कर ही पंजिकरण करवा कर टीका लगवा सकेंगे ।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा भरमौर स्वास्थ्य खंड में 21 जून के बाद विभाग ऐसी पंचायतों को चिन्हित करेगा जहां वैक्सीन लगवाने के लिए 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों की संख्या अधिक हो । ऐसे गांव जहां मोबाईल नैटवर्क की समस्या रहती है उन गांवों को प्राथमिकता मिल सकेगी । उन्होंने कहा कि इसमें वैक्सीनेशन संख्या की कोई समय सीमा नहीं होगी ।

उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए पहचान पत्र व मोबाइल नम्बर की आवश्यकता रहेगी ।

सरकार के इस फैसले से लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा । वहीं स्लॉट बुक करवाने के बावजूद लोगों के वैक्सीन लगवाने के लिए मौके पर न पहुंच पाने कारण वैक्सीन खराब होने से भी बच जाएगी ।

ऐसे में भरमौर विकास खंड के कुगति,बड़ग्रां,तुंदाह जगत,बजोल आदि को लोगों को वैक्सीन लगने में प्राथमिकता मिल सकती है

Exit mobile version