Site icon रोजाना 24

राजकीय महाविद्यालय भरमौर ने सुविधाओं के अभाव के बावजूद मनाया नौवां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

राजकीय महाविद्यालय भरमौर ने आज अपना नौवां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया.विस भरमौर के विधायक जिया लाल समारोह के मुख्यातिथि रहे.समारोह को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय की प्रचार्य सीमा औहरी ने कहा कि इस समय महाविद्यालय में आधारभूत व महाविद्यालय भवन स्टाफ को लेकर बहुत सी समस्याएं हैं.जिस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.महाविद्यालय मे शिक्षकों के 16 पद स्वीकृत हैं लेकिन उनमें से नौ खाली हैं.गैर शिक्षक वर्ग में 15 पदों में से सात पद खाली पड़े हैं.तकनीकी वर्ग मैं दो पदों में से एक खाली है.महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य कई वर्षों से लटका हुआ है.लेकिन इन सब समस्याओं के बावजूद महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है.अभिभावकों की मांग पर इस वर्ष वाणिज्य संकाय की कक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं.
महाविद्यालय में अभी 312 विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिनमें 90 प्रतिशत संख्या छात्राओं की है.जो कि कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने में स्थानीय लोगों का प्रशंसनीय योगदान है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में मेरिट के आधार पर केंद्रीय छात्र संघ की सोलह सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया है.शैक्षणिक वर्ग में बीए षष्ठ सत्र का परिणाम सौ प्रतिशत रहातो तृतीय सत्र का परिणाम 80 प्रतिशत रहा,जबकि प्रथम सत्र का परिणाम अभी घोषित होना शेष है.
महाविद्यालय के 47 विद्यार्थियों ने छात्रवृति के लिए आवेदन किया है जिसके लिए दो लाख तीन हजार पांच सौ बासठ रुपये का प्रावधान है.वहीं छात्र छात्राओं को इंटरनेट सुविधा के लिए कैम्पस में मुफ्त वाई फाई व्यवस्था स्थापित की गई है.महाविद्यालय में रैड रिबन क्लब,एनएसएस,स्वीप,इको क्लब आदि के माध्यम से सामाजिक व पर्यावरण सरंक्षण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.सीमा औहरी ने कहा कि महाविद्यालय में आईटी की कम्प्यूटर लैब का लाभ छात्र छात्राओं को दिया जाता है विद्यार्थियों के परीक्षा व छात्र वृत्ति फार्म यहां नि:शुल्क भरे जाते हैं जबकि अन्य कॉलेज मैं इसके लिए फीस वसूली जाती है.उन्होंने कहा कि अगर सरकार महाविद्यालय के उत्थान के लिए प्रयास करती है तो इस क्षेत्र के युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी मुख्य भूमिका अदा कर सकते हैं.समारोह में मुख्यातिथि ने मेधावी छात्र छात्राओं को बनाम देकर सम्मानित किया.

 

Exit mobile version