राजकीय महाविद्यालय भरमौर ने आज अपना नौवां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मनाया.विस भरमौर के विधायक जिया लाल समारोह के मुख्यातिथि रहे.समारोह को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय की प्रचार्य सीमा औहरी ने कहा कि इस समय महाविद्यालय में आधारभूत व महाविद्यालय भवन स्टाफ को लेकर बहुत सी समस्याएं हैं.जिस कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है.महाविद्यालय मे शिक्षकों के 16 पद स्वीकृत हैं लेकिन उनमें से नौ खाली हैं.गैर शिक्षक वर्ग में 15 पदों में से सात पद खाली पड़े हैं.तकनीकी वर्ग मैं दो पदों में से एक खाली है.महाविद्यालय भवन का निर्माण कार्य कई वर्षों से लटका हुआ है.लेकिन इन सब समस्याओं के बावजूद महाविद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या हर वर्ष बढ़ रही है.अभिभावकों की मांग पर इस वर्ष वाणिज्य संकाय की कक्षाएं भी शुरू कर दी गई हैं.
महाविद्यालय के 47 विद्यार्थियों ने छात्रवृति के लिए आवेदन किया