रोजाना24,चम्बा,8 जून : अनूप कुमार ने चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर को गौरवान्वित होने का बड़ा अवसर प्रदान किया है। उपमंडल की ग्राम पंचायत कुगति का युवक भारतीय सेवा में लेफ्टीनेंट पद के लिए चयनित हुआ है। अनूप कुमार ने पहली व दूसरी कक्षा राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुगति से ही पास की है।जबकि छठी से बाहरवी कक्षा सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा से पास की है।
जुलाई 2018 में बाहरवीं कक्षा के दौरान ही अनूप ने एनडीए की परीक्षा पास कर ली जिसके बाद तीन वर्ष तक एनडीए में प्रर्शिक्षण प्राप्त किया। गत 29 मई को उनका चयन भारतीय सेना में लेफ्टीनेंट पद के लिए हो गया। अब अनूप कुमार इस पद के लिए देहरादून स्थित आईएमए में एक वर्ष तक प्रशिक्षण लेंगे।
अनूप कुमार के लिए इस मुकाम तक पहुंचना इतना आसान नहीं था। क्योंकि बचपन में पिता का साया उनके सिर से उठ गया था। तीन भाई व एक बहन के पालन पोषण की जिम्मेदारी उनकी माता बलो देवी पर आ गई ।एक तो जनजातीय क्षेत्र में रोजगार के साधनों का अभाव दूसरे वे इस काबायली क्षेत्र की भी अति पिछड़ी पंचायत कुगती में रह रहे थे।ऐसे में बच्चों के हालात खराब होते देख उनके ताया विक्रम कुमार जोकि वायुसेना में कार्यरत हैं,अनूप को अपने साथ दिल्ली ले गए जहां उन्होंने कक्षा तीन से पांचवी तक शिक्षा ग्रहण की।इस दौरान सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए परीक्षा भी उन्होने पास कर ली। ताया व विक्रम कुमार ने अनूप का दाखिला सैनिक स्कूल सुजानपुर टीहरा मे करवा दिया।
सैनिक स्कूल में पढ़ाई शुरू करना उनके जीवन के लिए महत्वपूर्ण मोड़ था। हां के माहौल ने अनूप को भविष्य की राह पर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। अनूप कुमार बताते हैं कि मेरी सफलता में मेरे स्कूल,ताया के प्रयासों व मां के आशीर्वाद का बड़ा योगदान रहा है।
अनूप कुमार ने यह सफलता भले ही स्वयं की मेहनत से हासिल की है लेकिन पूरा चम्बा जिला उनकी कामयाबी से गर्व महसूस कर रहा है। मुश्किल परिस्थितियों से लड़कर मंजिल पाने वाले अनूप कई युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे ।