Site icon रोजाना 24

अब प्यार सिंह चाढ़क होंगे चम्बा जिला के उच्च शिक्षा उप निदेशक

रोजाना24,चम्बा,8 जून : चम्बा जिला में हाल ही में सेवानिवृत्ति के बाद रिक्त हुए उच्च शिक्षा उप निदेशक पद को भरने के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय ने रावमापा भरमौर के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क को यह जिम्मेदारी सौंपी है। प्यार सिंह चाढ़क अब चम्बा जिला के उच्च शिक्षा उपनिदेशक का कार्यभार सम्भालेंगे।

प्यार सिंह चाढ़क ने कहा कि वे जिला के तमाम छात्रों को बेहतर शिक्षा दिलवाने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे।उन्होंने कहा कि कोरोना काल में ऑनलाईन शिक्षा को भविष्य में सामान्य क्लास रूम के साथ साथ जारी रखने का प्रयास करेंगे।क्योंकि इस फॉरमेंट में जिला के सभी छात्रों को एक साथ निर्देशित किया जा सकता है।

इस दौरान नेटवर्क क्षेत्र से बाहर रहने वाले छात्रों के लिए उन्होंने कहा कि बहरहाल उन सभी छात्र छात्राओं के सभी प्रकार की शिक्षण सामग्री घरद्वार तक पहुंचाई जा रही है।अगर किसी विद्यार्थी के पास शिक्षण सामग्री नहीं पहुंच रही तो वे मुझ से सम्पर्क कर सकते हैं ताकि इस मामले में कार्यवाही की जा सके।

प्यार सिंह चाढ़क को उपशिक्षा निदेशक का कार्यभार मिलने के बाद रावमापा भरमौर की प्रशासनिक शक्तियां स्कूल की प्रवक्ता अरुणा चाढ़क को सौंपी गई हैं।

गौरतलब हैं कि पदोन्नति की वरिष्ठता सूचि में भी प्यार सिंह चाढ़क पहले स्थान पर हैं । 

Exit mobile version