इस कड़ी में ग्रीनको कम्पनी ने खड़ामुख स्थित अपने परिसर के आस पास देवदार,अखरोट,खुमानी व अरमानिया के 150 पोधे रोपे।
कम्पनी प्रबंधक सुरेश कलसी ने कहा कि ग्रीनको कम्पनी जनजातीय क्षेत्र भरमौर में 70 मेगावॉट स्वच्छ विद्युत उत्पादित कर देश के अंधियारे को मिटाने के प्रयास कर रही है। इसके अलावा हम क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में सरकार,प्रशासन व स्थानीय लोगों की सहायता कर रही है। विश्व पर्यावरण दिवस पर भी कम्पनी ने खड़ामुख में विभिन्न प्रजातियों के 150 पोधे रोपे हैं। उन्होंने कहा कि धरती को पॉलिथीन मुक्त करके इसके हरित आवरण को बढ़ाना होगा । पेड़ पौधे धरती पर जीवन के अस्तित्व के लिए बेहद आवश्यक हैं लिहाजा हर व्यक्ति को हर वर्ष एक पौधा आवश्य रोपना चाहिए।
इस पौधरोपण अभियान में कम्पनी के एचआर हेड उत्तम,अनिल कुमार धीमान,उत्तम ठाकुर,पवन ठाकुर,रजिन्दर भरद्वाज,राजीव शर्मा,रजिन्दर सिंह सहित थला स्थित डैम साईट सुरक्षा सहायता स्टाफ ने अपनी भागीदारी निभाई ।