रोजाना24,चम्बा,1 जून : आईटीआई चम्बा में भले ही प्रत्यक्ष प्रशिक्षण बंद हो मगर ऑनलाइन माध्यम से प्रशिक्षुओं का पढ़ाई व प्रशिक्षण जारी है l ऑनलाइन वेबिनार , गूगल क्लास रूम , व्हाटस एप और वीडियो लेक्चर के माध्यम से तकनीकी विषयों सहित सॉफ्ट स्किल की ट्रेनिंग लगातार दी जा रही है l
सेंट्रल टूल रूम, लुधियाना , डिजिटिल एजुकेशन जिला रोजगार कार्यलय सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ ऑनलाइन व्याख्यानों के माध्यम से लॉकडॉन की अवधि में प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रदान कर रहे हैं l इसी कड़ी में 1 जून को ‘’एम्प्लॉयबिलिटी स्किल, औद्योगिक परिवेश और आईटीआई के लिए रोजगार के अवसर ‘’ विषय पर ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया l जिसमे आईटीआई चम्बा व छतराड़ी के 100 बच्चों ने भाग लिया l इस वेबिनार में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के युवा करियर एडवाइजर अर्जुन मिश्रा दिल्ली से ऑनलाइन मुख्य वक्ता के रूप में जुड़े रहे और प्रशिक्षुओं का मार्गदर्शन किया व प्रशिक्षुओं के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए l
जिला रोजगार कार्यालय चम्बा की यंग प्रोफेशनल तनु कुमारी ने भी वेबिनार में बच्चों से वार्तालाप किया संस्थान के प्रधानाचार्य विपन शर्मा ने बताया की करीब डेढ़ घंटे चले इस ऑनलाइन वेबिनार में 100 प्रशिक्षु लगातार ऑनलाइन जुड़े रहे और बहुत खुश दिखाई दिए l
जब तक कि प्रशिक्षण संस्थान शुरू नहीं होते इसी तरह ऑनलाइन माध्यम से विभिन्न विशेषज्ञ व्याख्यान व संस्थान के अनुदेशकों द्वारा ड्राइंग , पोस्टर मेकिंग क्विज़ प्रतियोगिताएं आयोजित करके लॉकडाऊन अवधि में प्रशिक्षण के हुए नुक्सान की भरपाई का प्रयास किया जाएगा l इसी के साथ बच्चों का ऑनलाइन सम्प्रेषण तकनीक व माध्यमों का भी व्यावहारिक ज्ञान बढ़ेगा l