पंचायत प्रधान अनीता कपूर ने कहा कि दोपहर बाद पंचायत के ऊपरी भाग में बादल फटा है जिससे इस पहाड़ी गांव में बाढ़ की स्थिति बन गई । पानी के तीव्र बहाव से खरीफ की फसल बीजे हुए लोगों के खेत बह गए। जिससे कृषि भूमि को भारी नुक्सान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कुछ मवेशियों के बह जाने की भी आशंका है।
पंचायत प्रधान आनीता कपूर ने मौके पर जाकर स्थिति का जाएजा लिया व प्रशासन को भी अवगत करवाकर प्रभावित परिवारों को राहत देने की मांग की है।
उधर सुचना मिलते ही वृत के पटवारी ने मौके पर जाकर नुक्सान का आकलन तैयार कर तहसीलदार भरमौर को भेज दिया है। पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार सिरड़ मुहाल के कुछ भाग में खेतों को नुक्सान हुआ है। जबकि मवेशियों के बह जाने की सूचना की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। स्थानीय लोगों के अनिसार वहां कुछ बेसहारा मवेशी चर रहे थे।
गौरतलब है कि एक माह के भीतर पूलन पंचायत में बादल फटने की यह दूसरी घटना है । इससे पूर्व यहां एक भेड पालक की करीब 20 भेड़ें बह गई थीं।