रोजाना24,चम्बा, 31 मई : चम्बा जिला के कबायली क्षेत्र में ट्राऊट मछली बीज उत्पादन केंद्र में सैकड़ों मछलियां मृत पाई गई हैं ।
भरमौर के थला स्थित इस मत्स्य केंद्र में आज सुबह कर्मचारी ने एक टैंक का निरीक्षण किया तो उसमें सभी मछलियां मृत पायी गईं ।
मत्स्य अधिकारी विकास चंद्रा ने कहा कि मछलियों के मरने का कारण टैंक में करंट आना है ।उनका मानना है कि हवा के कारण बिजली की सर्विस वायर टैंक केक ऊपर गिर गई थी । करंट के स्रोत जांचने के लिए विद्युत विभाग को सूचित किया गया है । उन्होंने कहा कि इस बारे में पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवा दी गई है।
गौरतलब है कि करंट से करीब 163 किग्रा ट्राऊट जिनकी संख्या 700 के आसपास बताई जा रही है,मारी गई हैं।
उधर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि विद्युत विभाग की जांच में यह सामने आया है कि फार्म की वायरिंग से अर्थ लाईन के कारण करंट एक टैंक तक पहुंचा था । उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग ने इस बारे में कोई शिकायत भी दर्ज नहीं करवाई थी ।बहराहाल फार्म की वायरिंग को दुरुस्त कर दिया गया है ।
विभाग ने मृत मच्छलियों की बिक्री शुरू कर दी है । विभाग मृत मच्छलियों को 550 रुपये प्रति किलो की दर से बेच रहा है ।