Site icon रोजाना 24

सीएसडी कैंटीन हमीरपुर में 01 जून से बुकिंग पर मिलेगा सामान, 31 मई से स्लॉट बुकिंग प्रारम्भ

रोजाना24,हमीरपुर, 30 मई : आरट्रैक पूर्व सैनिक कैंटीन हमीरपुर के मैनेजर लेफ्टिनेंट कर्नल (सेवानिवृत) सुरेश ठाकुर ने सूचित किया है कि कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत और प्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों अनुसार सीएसडी का सामान 01 जून, 2021 से सुबह 9.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक बुकिंग पर ही दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बुकिंग एक दिन पहले 31 मई, 2021 दोपहर 2.00 बजे से 4.30 बजे तक टेलीफोन नंबर 01972-222524 और मोबाइल नंबर 62302-13269 पर शुरू होगी तथा बुकिंग का समय हर दिन यही रहेगा। एक दिन में 100 कार्ड धारकों की ही बुकिेग होगी और भुगतान केवल क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ही किया जाएगा। बिना बुकिंग के किसी को भी कैंटीन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बुकिंग अलग-अलग स्लॉट्स में ही होगी। हर स्लॉट आधे घंटे का होगा और प्रत्येक स्लॉट में केवल 10 लोगों की बुकिंग होगी। पहले स्लॉट की बुकिंग 9.00 बजे से 9.30 बजे तक होगी, जिसमें केवल 10 लोगों को ही कैंटीन परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक स्लॉट के लिए कूपन दिए जायेंगे। उन्हीं के आधार पर कैंटीन में प्रवेश करना होगा तथा बिल भी कूपन के आधार पर काटे जायेंगे। ऐसे ही हर आधे घंटे के लिए 10-10 लोगों की बुकिंग होगी और 2 बजे तक केवल 100 लोगों को ही प्रवेश दिया जाएगा।

उन्होंने सभी पूर्व सैनिकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी बुकिंग होने पर ही कैंटिन में आएं तथा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि कोई भी पूर्व सैनिक निर्धारित स्लॉट में उपस्थित नहीं होता है तो उसे दूसरे स्लॉट में कैंटीन परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कृपया अपने स्लॉट का खास ध्यान रखें और समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएं। सामान लेते समय मास्क पहनें, कम से कम 2 गज की दूरी बना कर रखें तथा कोविड की इस लड़ाई को लड़ने में अपना सहयोग दें। बिना मास्क के किसी को भी कैंटीन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा उक्त निर्देशों का पालन नहीं होने की स्थिति में कैंटीन को तुरंत प्रभाव से बन्द कर दिया जाएगा।

Exit mobile version