आज 192 नमूनों में से 15 व RTPCR जांच में 6 मामले निकले कोविड पॉजिटिव

रोजाना24,भरमौर(चम्बा)28 मई : चम्बा जिला के भरमौर स्वास्थ्य खंड में आज रैपिड एंटीजन टैस्ट में 192 नमूनों मे से 15 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि गत दिवस पीसीआर जांच के लिए भेजे गए 80 नमूनों में से 6 लोगों के सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं । इस प्रकार आज 272 नमूनों की जांच में 21 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 

संक्रमित मामलों में सबसे अधिक 12 लोग विद्युत परियोजना निर्माण कार्य में जुटी आपार कम्पनी में संक्रमित पाए गए हैं। जबकि मांधा गांव में 4,तुंदाह में 2,स्वाई गांव में 1,हड़सर गांव में 1 व एक मामला घरेड़ गांव में सामने आया है।

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में 37 नमूने लिए गए जिनमें से 12 पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि नागरिक अस्पताल भरमौर में जांचे गए 110 सैम्पल में से केवल 2 लोग ही संक्रमित मिले हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला में जांचे गए 12 नमूनों में से मात्र 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दुर्गैठी में स्थापित जांच केंद्र पर सभी 33 लोगों की कोविड रिर्पोर्ट नेगेटिव रही।

खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी संक्रमितों का स्वास्थ्य सामान्य है व उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है।