गिर रहा कोरोना ग्राफ, आज 335 नमूनों में 17 निकले पॉजिटिव

रोजाना24,भरमौर (चम्बा) 27 मई : जनजातीय स्वास्थ्य खंड भरमौर में आज 335 लोगों के रैपिड एंटीजन टैस्ट लिए गए जिनमें से 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नागरिक अस्पताल भरमौर में 250 सैम्पल लिे गए जिसमें 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में 27 लोगों के सैम्पल लिए गए जहां 4 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला में लिए गए 22 नमूनों में 2 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलवा दुर्गेठी में स्थापित  बैरियर पर 36 लोगों के सैम्पल लिए गए जिनमें से कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं पाया गया है।

खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा कि आज कुल 415 सैम्पल लिए गए हैं जिनमें से 80 सैंपल आरटीपीसीआर जांच हेतु चम्बा भेजे गए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ गांवों में अचानक बढ़े मामलों को छोड़ दें तो उपमंडल में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। उन गांवों के लोगों ने विवाह समारोहों में कोविड नियमों की पालना नहीं की जिस कारण वहां एक साथ ज्यादा मामले सामने आए थे। उन्होंने कहा कि सभी संक्रमितों का स्वास्थ्य सामान्य हैं व उन्हें होम आईसोलेशन में रखा गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोविड नियमों की पालना लगातार करते रहें।

आज संक्रमित हुए लोगों में 6 तुंदाह,3 अपार कम्पनी से ,1एमससी कम्पनी हड़सर ,2 भरमौर,1 बन्नी गांव,1 गैमन कम्पनी होली,1भूमि कम्पनी गरोला, 1 सिरड़ी गांव व 1 उलांसा गांव से सम्बंधित है।