Site icon रोजाना 24

18 प्लस आयु वर्ग के लिए जिला के 16 स्थानों पर 1538 लोगों की वैक्सीनेशन

रोजाना24,ऊना, 24 मई : जिला के 16 विभिन्न स्थानों आज 18 से 44 आयु वर्ग के 1538 लोगों की कोविड वैक्सीनेशन की गई। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि ऊना शहर में वैक्सीनेशन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व टाउन हाॅल में 198 लोगों को वैक्सीन टीका लगाया गया। 

सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य खंड बंगाणा के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर मैदान व पीएचसी चमियाड़ी में 173, स्वास्थ्य खंड अंब के तहत राधा स्वामी सत्संग भवन अंब, सिविल अस्पताल चिंतपुर्णी व सीएचसी धुसाड़ा में 293 लोगों का टीकाकरण किया गया। जबकि स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोटा, राजकीय डिग्री काॅलेज दौलतपुर चैक व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजाल में 298 लोगों की वैक्सीनेशन की गई। इसी तरह स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला पालकवाह, सीएचसी भदसाली व पीएचसी कुठारबीत में 286 और स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसदेहड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़ व उपस्वास्थ्य केन्द्र बसाल में 290 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया। 

सीएमओ डाॅ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि 18 प्लस वर्ग से संबंधित लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए आॅनलाईन पंजीकरण के साथ-साथ स्लाॅट बुक करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण व स्लाॅट की बुकिंग ीजजचरूध्ध्ेमसतिमहपेजतंजपवदण्बवूपदण्हवअण्पद वेबसाइट पर होती है। उन्होंने जानकारी दी कि 27 मई को होने वाली वैक्सीनेशन के लिए 25 मई को 2ः30 बजे आॅनलाइन बुकिंग स्लाॅट खोले जाएंगे। 

Exit mobile version