Site icon रोजाना 24

बीमार सतवीर का हाल जानने पहुंचे डीसी, 35 हजार रू की मदद भी दी

रोजाना24,ऊना 24 मई :  पीजीआई से इलाज करा रहे सलोह निवासी सतवीर का हाल जानने के लिए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा आज उनके घर पहुंचे। डीसी ने परिवार का कुशलक्षेम पहुंचा और जिला प्रशासन की ओर से परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने 35 हजार रुपए की आर्थिक सहायता के चैक परिवार को प्रदान करते हुए कहा कि 25 हजार रुपए की धनराशि हिमोत्कर्ष की ओर से प्रदान की जा रही है, जिसे पालमपुर निवासी डॉ. राम सूद ने भेजा है। वहीं 10 हजार रुपए की मदद जिला रेडक्रॉस सोसाइटी को ओर से दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ प्रशासन भविष्य में भी मदद जारी रखेगा।

राघव शर्मा ने कहा कि सतवीर का परिवार बीपीएल में शामिल है और उनके मेडिकल बिल का खर्च भी जिला प्रशासन वहन करेगा। उन्होंने कहा कि सतवीर की मदद के लिए उनका नाम प्रदेश सरकार की सहारा योजना में भी डाला जाएगा, इसके लिए वह सीएमओ ऊना के निर्देश जारी करेंगे। उन्होंने बताया कि सहारा योजना के तहत प्रदेश में गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को तीन हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना का लाभ ऐसे परिवार ले सकते हैं, जो बीपीएल में आते हों और जिनकी आय सालाना चार लाख से कम है। इस योजना के तहत कैंसर, पार्किंसन, पैरालिसिस, मस्कुलर डिस्ट्रॉफी, थैलेसिमिया, हीमोफिलिया और रीनल फेलियर जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित ऐसे मरीजों को मदद दी जाती है, जो बिस्तर पर हों। उन्होंने कहा कि सतवीर को इलाज के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता रहती है, जिसके लिए जिला रेडक्रॉस सोसाइटी हर संभव मदद प्रदान करेगी। पीड़ित परिवार को एंबुलेंस सुविधा प्रदान करने के लिए हिमोत्कर्ष संस्था ने भी पेशकश की है। जिलाधीश राघव शर्मा ने 8 महीने से बीमार चल रहे सतवीर को प्रशासन की ओर से समय-समय पर मदद दी जाएगी। सतवीर के परिवार ने इस मदद के लिए जिला प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर हिमोत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र कंवर भी साथ रहे। 

Exit mobile version