रोजाना24,चम्बा,22 मई : आज सुबह खड़ामुख-होली सड़क मार्ग पर भूस्खलन होने के कारण खड़ामुख के पास बना पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। लोनिवि भरमौर व एडीएम भरमौर ने भी माना है कि पुल को नुक्सान हुआ है भले ही उन्होंने इसे आंशिक क्षति करार दिया है। नुक्सान आंशिक है या अधिक खैर इसका पता तो मुरम्मत पर खर्च होने वाली राशी से पता चल जाएगा बहरहाल विभाग ने इसे दो दिन में मुरम्मत कर लेने का दावा किया है ।अधिशाषी अभियंता भरमौर ने कहा है कि इस पुल की मुरम्मत के कारण इस पर यातायात आगामी दो दिनों के लिए बंद रहेगा।
अवरुद्ध हुए सड़क मार्ग के कारण दर्जनों बाहन बाधित स्थल के होली वाली दिशा मे फंस गए हैं। इनमें से कई छोटे वाहन आज दोपहर बाद ज्यूरा पुल से वाया गरीमा होते हुए भरमौर व चम्बा की ओर निकल पाए । जिस कारण आज ज्यूरा भरमौर वाया गरीमा सड़क मार्ग पर भी भारी ट्रैफिक रहा।
गौरतलब है कि ज्यूरा सियूंर लकड़ी पुल भी बाहनों की आवाजाही के लिए जोखिम भरा है । चूंकि होली से भरमौर के लिए इस समय यही एक वैकल्पिक सड़क मार्ग रहा है ऐसे में इस पुल पर बढ़े ट्रैफिक के काऱण इसे भी क्षति पहुंचने की सम्भावना है।