Site icon रोजाना 24

एकांत घरों की सुरक्षा के लिए खतरा हैं यह अग्यात फेरी वाले

यातायात व आबकारी एवं कराधान कानूनों को ताक पर रखकर बाईक पर सामान बेच रहे दूसरे राज्य के लोग.
भरमौर क्षेत्र मेंं इन दिनों बाईक पर मैट,कारपेट,कम्बल आदि सामान बेचते हुए अनजान लोग दिख रहे हैं.एक बाईक पर करीब चार पहिया वाहन पर ढोया जा सकने वाला सामान लाद कर यह लोग भरमौर क्षेत्र में घूम रहे हैं.इन लोगों के पास न तो सामान के बिल व न ही आबकारी एवं कराधान विभाग से व्यापार की अनुमति प्रमाण पत्र मौजूद है.सड़क पर मोटर साईकल खड़ी कर यह लोग घर घर जाकर सामान बेच रहे हैं.लोगों का कहना है कि सामान बेचने तक तो बात ठीक है लेकिन यह इन लोगों का न तो पुलिस थाना में पंजीकरण है व न ही वे सामान की बिक्री पर बिल देते हैं.वहीं एकांत स्थान के घरों में रहने वाली महिलाओं को इनसे असुरक्षा महसूस होती है.स्थानीय लोगों ने पुलिस से मांग की है कि इन लोगों की शिनाख्त कर पुरी जांच के बाद ही क्षेत्र में सामान बेचने की अनुमति दी जाए.
इस बारे में नवनियुक्त थाना प्रभारी भरमौर सुशील कुमार ने कहा कि क्षेत्र में फेरी लगाने,विद्युत परियोजनाओं में काम करने वाले लोगों का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है जिसके लिए पुलिस कार्य कर रही है.उन्होंने स्थानीय लोगों से अनुरोध किया कि वे किसी बाहरी व्यक्ति को कमरा किराए पर देने से पूर्व पुलिस से पड़ताल जरूर करवाएं.

Exit mobile version