Site icon रोजाना 24

18 प्लस आयु वर्ग के लिए पंजीकरण के साथ ऑनलाइन स्लॉट बुक करना भी अनिवार्य – डीसी

रोजाना24,ऊना 18 मई : 18 प्लस वर्ग में वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के साथ-साथ स्लॉट बुक करना भी आवश्यक है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि पंजीकरण के साथ-साथ स्लॉट की बुकिंग http://selfregistration.cowin.gov.in/  वेबसाइट पर ऑनलाइन होती है। 

डीसी ने अपील की है कि 18-44 वर्ष आयु वर्ग में बिना पंजीकरण व बिना स्लॉट बुक किए वैक्सीनेशन सेंटर पर न आएं, क्योंकि पंजीकरण व स्लॉट बुकिंग का कार्य टीकाकरण केंद्र पर नहीं होता है। इसके लिए लाभार्थी को अपने स्तर पर ही पंजीकरण व स्लॉट की पूर्व में बुकिंग करनी होती है। बिना स्लॉट बुक किए वैक्सीनेशन सेंटर पर टीकाकरण नहीं किया जाएगा। स्लॉट की बुकिंग टीकाकरण की तारीख से दो दिन पहले खुलती है, जिसे ऑनलाइन बुक करवाया जा सकता है। अगला वैक्सीनेशन सत्र 20 मई को होगा, जिसके स्लॉट 18 मई सायं 5 बजे से खुलेंगे। इसी प्रकार 24 मई को होने वाली वैक्सीनेशन के लिए 22 मई सायं 5 बजे से, 27 मई को होने वाली वैक्सीनेशन के लिए 25 मई सायं 5 बजे से तथा 31 मई को होने वाली वैक्सीनेशन के लिए 29 मई को सायं 5 बजे से स्लॉट खुलेंगे।

डीसी राघव शर्मा ने कहा कि 18-44 वर्ष के आयु वर्ग के व्यक्तियों से आग्रह किया कि वह किसी भी असुविधा से बचने के लिए कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु ऐप पर पहले ही पंजीकरण करवा लें। पंजीकरण के लिए  http://selfregistration.cowin.gov.in/ लिंक का इस्तेमाल करें। पंजीकरण करवाने के बाद लाभार्थी को स्वयं सैशन बुक करना होगा, जिसके बाद स्थान बुक होने संबंधी एक एसएमएस के माध्यम से सूचना मिलेगी। वैक्सीनेशन सेंटर पर भी यह एसएमएस दिखाना अनिवार्य है तथा इसके बाद ही लाभार्थी को टीका लगवाया जाएगा।

Exit mobile version