Site icon रोजाना 24

पेयजल भंडारों व फिल्टर बैड की सफाई कार्य के कारण पेयजलापूर्ति अब सीमित समय में !

रोजाना24,भरमौर,18 मई : भरमौर उपमंडल मुख्यालय के आस पास के गांवों में पेयजल की आपूर्ति अब सीमित   समय में होगी । जलशक्ति विभाग ने इस संदर्भ में सूचना जारी करते हुए कहा है कि भरमाणी पेयजल स्रोत पर आश्रित गांव मलकौता,बाड़ी,सचूईं,भरमौर,गोसण,पंजसेई,सेरी धरकौता आदि में 20 मई से जलापूर्ति सुबह 7   बजे से 10 बजे तक  सायं 4 बजे से सात बजे तक रहेेगी ।

विभागीय सहायक अभियंता विवेक चंदेल ने कहा कि वर्षा के पानी के कारण पेयजल स्रोतों में गाद भर गई है । ऐसे में स्वच्छ पेयजलापूर्ति के लिए इन भंडारों की सफाई की जाएगी । जिसमें आठ से दस दिनों का समय लग सकता है । इसलिए पेयजल की बहाली का समय सीमित किया जा रहा है ।इस अवधि में पेयजल की जरूरतों के लिए उपभोक्ता इसका समयापूर्व भंडारण कर लें । काम पूरा होते ही चौबीसों घंटे पेयजल सेवा बहाल कर दी जाएगी । उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की मांग की है ।

Exit mobile version