18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को कोविशील्ड की सुरक्षा मिलना शुरू हुई

रोजाना24,चम्बा,17 मई : 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के के लोगों के लिए सरकार ने वैक्सीन लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है । मुख्यमंत्री  मंत्री हिप्र ने आज इसकी शुरूआत की ।

इस अभियान में प्रदेश भर के स्वास्थ्य खंडों में वैक्सीन लगाने के लिए विशेष केंद्रों स्थापित किए गए थे । भरमौर स्वास्थ्य खंड में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 188 लोगों को वैक्सीन लगाई गई । रावमापा कन्या भरमौर व गरोला में वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित किए गए थे । जहां सौ-सौ लोगों को वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट जारी किए गए थे ।

दोनों केंद्रों पर 94 -94 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। खंड चिकित्सा अधिकार अंकित शर्मा ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोग अब गम्भीरता दिखा रहे हैं । कई लोगों को पहले चरण की वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट उपलब्ध नहीं हो पाए जो कि दूसरे चरण में आवेदन करेंगे । 

उन्होंने वैक्सीन की डोज लेने वाले लोगों से अपील की कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी मास्क व सैनिटाजर से हाथ साफ करने व शारीरिक दूरी के नियम को लगातार बनाए रखें ।

उन्होंने इस अभियान में भाग लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, आंगनवाड़ी,आशा वर्कर व आयुर्वैदिक विभाग के कर्मचारियों का धन्यवाद किया।