रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) 13 मई : पठानकोट डिप्टी कमिश्नर संयम अग्रवाल द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु नए दिशानिर्देश जारी किए हैं ।
नए आदेश के मुताबिक 14 मई से दुकाने खोलने के समय में बदलाव किया गया है । अब दुकानें खोलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक का किया गया है । जिन्हें पहले समय में छूट दी गई थी उसे वापस लेने का निर्णय लिया गया है । जरूरी सेवा संस्थानों और आपातकाल सेवाओं को इससे बाहर रखा गया है । इसमें अस्पताल, दवाई की दूकानों, पेट्रोल पंप, एलपीजी, मेडिकल लैब, बैंक इत्यादि शामिल हैं ।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक जिले में पॉजिटिव कोरोना मरीजों की संख्या 13821 तक पहुंच गई है जबकि 11051 संक्रमित मरीज ठीक होने उपरांत डिस्चार्ज किए गए हैं । अभी जिले में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 2478 हैं । आज 372 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर भेजे गए हैं।
डिप्टी कमिश्नर ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशो की पालना को अक्षरश: पालना की जाए।उन्होंने कहा कि नाईट और वीकेंड कर्फ्यू जिले में अभी जारी रहेगा ।