रोजाना24, भरमौर(चम्बा)13 मई : चम्बा जिला के भरमौर स्वास्थ्य खंड में आज रैपिड एंटीजन मशीन पर 232 सैंपलों की जांच की गई जिसमें 28 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
नागरिक अस्पताल भरमौर में 150 सैम्पल जांचे गए जिसमें 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में 52 में से 3 सैम्पल ही पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि प्राथमित स्वास्थ्य केंद्र गरोला में 30 नमूनों में से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही।
इसके अलावा भरमैर व होली से 73 नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए चम्बा भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट कल आएगी ।
खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि कस्बे के बाद अब गांवों से संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। उन्होंने भरमौर,गरोला व होली के सभी दुकानदारों को कोविड जांच करवाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जांच करवाने में आनाकानी करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध पुलिस के माध्यम से कार्यवाही की जाएगी।