रोजाना24,चम्बा,12 मई : चम्बा जिला के विभिन्न भागों में आज वर्षा व ओले गिरे। जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में मौसम के अलग अलग तेवर देखने को मिले। क्षेत्र की पहाड़ियों पर जहां जमकर बर्फ गिरी तो निचले ग्रामीण भागों में तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा हुई जबकि ऊंचाई वाले ग्रामीण भागों में भारी ओला वृष्टि दर्ज की गई।ओला वृष्ठि इतनी अधिक हुई कि खेत खलिहानों में इसकी मोटी परत जम गई।
ओलों की मोटी परत देख बर्फवारी का आभास होने लगा और क्षण भर के लोग इस प्राकृतिक क्रया के सौंन्दर्य को देखकर मोहित हो गए लेकिन जैसे ही वे इसके सम्मोहन से छूटे तो सच्चाई का पता चला कि इस ओलावृष्टि ने उनकी वरेष भर की रोजी रोटी की आधार बचीखुची सेब की फसल को तबाह कर दिया है। ओलों की मार से सेब के पत्ते तक टूट गए हैं ।
बागवानों का कहना है कि गत माह सेब के फूलों पर हिमपात होने के कारण सेब की पैदावार को नुकसान पहुंचा था। जिसकी मार से बचे फल को इस ओलावृष्टि ने बरबाद कर दिया है ।उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है.