राहत की बात : मंद पड़ी कोरोना संक्रमण की रफ्तार

रोजाना24,चम्बा 11 मई : चम्बा जिला के भरमौर उपमंडल में आज कुल 341 सैम्पल लिए गए जिनमें से  244 सैम्पल आरएटी जांचे गए और उनमें से केवल 11 लोगों के सैंपल ही कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं ।

सामुदायिक स्वास्वथ्य केंद्र होली में लिए गए 42 रैपिड एंटीजन टैस्ट में 2 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।सामुदायिक स्वास्वथ्य केंद्र गरोला में रैपिड एंटीजन टैस्ट में 27 में से 8 नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं । नागरिक अस्पताल भरमौर में 175 सैम्पल जांचे गए जिनमें मात्र एक सैम्पल ही कोविड पॉजिटिव का निकला ।

इसके अलावा 97 सैम्पल आरटीपीसीआर पर जांच हेतु चम्बा लैब में भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आनी शेष है ।

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि  कोविड संक्रमण के मामले  में आज का दिन स्वास्थ्य खंड भरमौर के लिए बेहतर रहा क्योंकि आज कोविड पॉजिटव मामले की संख्या में 50% की कमी दर्ज की गई है ।

 पिछले तीन दिनों से 10% से अधिक की रफ्तार से कोविड संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे । लेकिन 6 मई से लागू कर्फ्यू कोरोना संक्रमण की संख्या पर अंकुश लगाता दिख रहा है । उन्होंने कहा कि लोग अगर इसी प्रकार कोविड नियमों का पालना करते रहे तो क्षेत्र में नये मामले आना कम होते जाएंगे व संक्रमित लोग ठीक होकर सामान्य जीवन में लौट सकेंगे ।

गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से भरमौर क्षेत्र में कोरोना  संक्रमण की गति 10% से अधिक रही जोकि चिंतानक थी ।आज के सैम्पल जांच के बाद कम हुए आंकड़ों को देखकर स्वास्वथ्य विभाग ने कुछ राहत की सांस ली है ।