रोजाना24,चम्बा,10 मई : कोविड -19 प्रसार रोकने के उद्देश्य से प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू लागू है। जिसमें हर जिला दण्डाधिकारी ने कुछ नियम लागू कर रखे हैं जिनकी पालना करना अनिवार्य है। कोरोना कर्फ्यू के बावजूद कुछ लोग नियमों को धत्ता बताते हुए वाहन लेकर सड़कों पर निकल रहे हैं। लोगों की इस लापरवाही को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भी सख्ती से कार्यवाही करनी शुरू कर दी है।
भरमौर उपमंडल में पुलिस ने आज कर्फ्यू उल्लंघन मामले में 6 लोगों के चालान काटे हैं। वहीं कर्फ्यू ढील के दौरान सार्वजनिक स्थान पर मास्क न पहनने पर 2 लोगों के चालान काटे गए हैं। पुलिस उप निरीक्षक रविंदर नाथ ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की पालना को लेकर लोग ज्यादा गम्भीर नहीं थे इसलिए पुलिस को सखत कदम उठाने पड़ रहे हैं।उन्होंने कहा कि प्रंघाला व ददवां में बनाए गए कोविड आइसोलेशन केंद्र पर पुलिस निगरानी कर रही है ताकि कोई आइसोलेशन नियमों का उल्लंघन न करे ।
गौरतलब है कि प्रंघाला में स्थापित कोविड आईसोलेशन केंद्र में 10 व ददवां स्थित आइसोलेशन केंद्र में 7 कोविड संक्रमित स्वास्थ्य निगरानी में हैं।
पुलिस सब इंसपैक्टर ने कहा कर्फ्यू नियमों की अवहेलना करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है । आज बेवजहा वाहन लेकर नियमों को तोड़ने पर छ: लोगों के चालान काटे गए हैं । उन्होंने कहा कि होली,भरमौर व गैहरा चौकी की टीमें कर्फ्यू नियमों का कड़ाई से पालन करवा रही हैं ।उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे बिना वजह घरों से बाहर न निकलें व कर्फ्यू नियमों का पालन करें।