Site icon रोजाना 24

हिप्र राज्य विद्युत विभाग के खम्भों के चोरी करने का प्रयास,जेई को नोटिस !

रोजाना24,चम्बा,10 मई : प्राप्त जानकारी अनुसार गरोला बाजार के पास स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर के पास विभाग ने सात लोहे के खम्भे रखे थे जिन्हें इसी क्षेत्र में लगाया जाना था ।

आज दोपहर कुछ लोग इन खम्भों पर विभाग की लगी मोहर मिटाने का कार्य कर रहे थे । मोहरों को लोहा काटने की मशीन के साथ मिटाया जा रहा था ।

मामला प्रकाश में न आता अगर निशान मिटाने के लिए प्रयोग किए जा रहे कटर को ट्रांसफार्मर से सीधे से न जोड़ा गया होता लेकिन लोगों की सतर्कता से मामला सामने आ गया ।वीडियो में दिख रहा है कि लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं । कटर से निशान मिटाने के दौरान वहां मौजूद व्यक्ति ने उनकी वीडियो बना ली व विभागीय सहायक अभियंता भरमौर को भी सूचित कर दिया ।

लोगों का आरोप है कि यहां कार्यरत कम्पनी को यह खम्भे बेचने की योजना बनाई थी जिसमें विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत भी हो सकती है क्योंकि खुले में विभाग के खम्भों के निशान क्यों मिटाए जाएंगे वहीं निशान मिटाने के लिए पुख्ता औजार का उपयोग किया गया। निशान मिटाने वाले व्यक्ति से पूछताछ के बाद ही मामले की परतें खुल सकती हैं ।

घटना की सूचना मिलते ही विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा भी मौके पर पहुंचे व मामले की पड़ताल कर पाया कि खम्भों के निशान मिटाये जा रहे थे।मौके पर उन्होंने वह कटर भी बरामद कर लिया जिससे खम्भे पर लगी यह मोहरें मिटाई जा रही थीं।सहायक अभियंता ने इसी दौरान पुलिस को सूचित कर घटना की शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच साक्ष्य एकत्रित किए हैं ।

विभागीय सहायक अभियंता ने कहा कि मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। व सम्बधित कनिष्ठ अभियंता को कारण बताओ नोटिस भी भज दिया गया है।सहायक अभियता का मानना है कि यह बड़ी बारदात को अंजाम देने की तैयारी थी।जिसकी जांच होनी आवश्यक है।

पुलिस उपनिरीक्षक भरमौर ने कहा कि विभागीय अधिकारी के अनुसार कोई पोल चोरी नहीं हुआ है जांच में पाया गया कि बिजली के खम्भों के निशान मिटाए गए हैं । इसके अलावा और कोई घटना पुलिस कार्यवाही के लिए नहीं घटी है जिस कारण विभाग बिजली चोरी व टैम्परिंग मामले में जांच करने का अधिकारी है ।

Exit mobile version