Site icon रोजाना 24

होली में 8,भरमौर में 10 व गरोला में 3 तीन नये कोरोना पॉजिटिव मामले

रोजाना24,चम्बा,10 मई : चम्बा जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर में कोरोना संक्रमितों के 21 मामले सामने आए हैं ।

स्ववस्थ्य खंड भरमौर में आज कुल 107 लोगों के नमूने आरएटी पर जांचे गए जिनमें से 18 लोग कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गये हैं जबकि आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए नमूनों में भरमौर मुख्यालय से 3 अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। होली अस्पताल में 53 नमूनों में से 8,भरमौर अस्पताल में 44 नमूनों में से 7 ,आरटीपीसीआर में 3 व गरोला में जांचे गए 10 नमूनों में 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है । अप्रैल के बाद क्षेत्र में 123 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आ चुके हैं। जिनमें से 15 स्वस्थ हो चुके हैं।

क्षेत्र में विभिन्न कम्पनियों में पाए गए कोविड पॉजिटिव लोगों को प्रंघाला व ददवां स्थित आईसोलेशन केंद्रों में रखा गया है। व स्थानीय संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है ।

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अंकित शर्मा ने कहा है कि संक्रमित लोगों की पूरी देखभाल की जा रही है। उनकी दवाई व स्वास्थ्य जांच के लिए स्वास्थ्य कर्मी तैनात हैं । लोग मास्क पहनना अनिवार्य समझें व किसी भी चीज को छूने के बाद हाथों को साबुन से धोएं या सैनिटाईजर से साफ करें । हाथ मिलाने की परम्परा को त्याग दें ।

Exit mobile version