Site icon रोजाना 24

…डर के आगे कोविशील्ड है, यहां 8100 लोगों ने लगवाई वैक्सीन की सूई

रोजाना24,चम्बा,8 मई : भरमौर स्वास्थ्य खंड में कोविड संक्रमण के मामले प्रकाश में आने के साथ साथ लोगों का वैक्सीन में भी भरोसा बढ़ रहा है। इस स्वास्थ्य खंड में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 8100 लोगों ने कोविशील्ड का पहला टीका लगवा लिया है।

खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि टीकाकरण के पहले दौर में लोग वैक्सीन लेने से घबरा रहे थे लेकिन समय के साथ लोगों में टीकाकरण के प्रति भरोसा बढ्ता जा रहा है। अब तक 8100 लोगों ने यह वैक्सीन ले ली है और इनमें से किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन से कोई समस्या नहीं आई है। जैसे जैसे वैक्सीन लगवाने वाले लोग इसे सुरक्षित बता रहे हैं इससे अन्य लोगों में भी भरोसा बढ़ा है। अब हर रोज लोग टीका लगवाने के लिए अधिक संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्होंने 45 वर्ष से अधिक लोगों से अपील की है कि वे अपनी वैक्सीन की दोनों डोज जल्द ले लें क्योंकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगने की शुरुआत होने पर 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीका लगवाने के लिए देरी जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

इस स्वास्थ्य खंड में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के करीब 22000 लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है।जिसमें से विभाग द्वारा करीब एक तिहाई लक्ष्य हासिल पूरा किया जा चुका है। खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के 6 सप्ताह की अवधि पूरी करने वाले लोगों को दूसरा टीका भी लगाया जा रहा है जिसका कार्य क्रमबद्ध जारी है। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर आने के बाद टीकाकरण करवाने वाले लोगों की संख्या में बढौतरी दर्ज की गई है। जो लोग पहले वैक्सीन को जोखिम भरा बताते थे वे भी अब इसे सुरक्षित मानकर लगवा रहे हैं।

Exit mobile version