भरमौर में 6 तो गरोला में 3 लोग मिले कोरोना संक्रमित

रोजाना24, चम्बा,8 मई : चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आज 9 मामले कोरोना संक्रमण के सामने आये हैं। जिनमें से 6 मामले नागरिक अस्पताल भरमौर व 3 मामले सामुदायिक अस्पताल गरोला में जांच के दौरान सामने आए हैं। गत दिवस भी उपमंडल में 15 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। 

प्रशासन ने संक्रमितों को होम आईसोलेशन में भेज दिया है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कहा कि आज भरमौर स्वास्थ्य खंड में विभिन्न स्थानों पर 86 लोगों के सैंम्पल एकत्रित किए गए जिनकी जांच आरएटी मशीनों पर की गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली में कुल 34 सैम्पल लिए गए जोकि सभी नेगेटिव पाए गए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरोला में कुल 15 सैम्पल की जांच की गई जिनमें 3 सैम्पल कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।जबकि नागरिक स्वास्थ्य केंद्र भरमौर में जांचे गए 37 नमूनों में से 6 पॉजिटिव पाए गए हैं। दो दिनों में ही भरमौर स्वास्थ्य खंड में 24 मामले कोविड पॉजिटिव के हो चुके हैं। खंड चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि इन सभी लोगों के स्वास्थ्य पर पूरी नजर रखी जा रही है।फिलहाल सभी के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।  

उन्होंने कहा कि लोगों को अतिरिक्त सतर्कता से अपना बचाव करना होगा जिसके लिए 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को टीकाकरण करवाना होगा। वहीं आवश्यक कार्य के लिए घर से बाहर निकलने वालों को मास्क  पहनना व साबुन से हाथ धोने या सैनिटाईजर प्रयोग करने के नियम को सख्ती से अपनाना होगा।