Site icon रोजाना 24

हरोली उपमंडल के चार वार्ड कंटेनमेंट जोन में शामिल, 32 वार्ड हुए हॉटस्पॉट सूची से बाह

रोजाना24, ऊना, 27 अप्रैल : एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत दुलैहड़ के वार्ड 2 में जय सिंह, बाथड़ी के वार्ड 5 में विनय कुमार, कांगड़ के वार्ड 1 में रीता और लोअर पंजावर के वार्ड 8 में राकेश शर्मा के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहरएसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुबोवाल के वार्ड 4 में हरिशरन, पोलियां बीत के वार्ड 5 में राकेश कुमार, हीरा नगर के वार्ड 5 में आरती, सिंगां के वार्ड 7 में वीना देवी और वार्ड 6 में सुषमा देवी, हिलेडा बिलना के वार्ड 4 में गुरप्रीत सिंह,  दुलैहड़ के वार्ड 7 में कुलविंदर सिंह, बढ़ेड़ा के वार्ड 3 में वरूण ठाकुर और रामदयाल, नगर परिषद टाहलीवाल के वार्ड 3 में संतोष कुमारी, बाथड़ी के वार्ड 8 में ममता रानी, पंडोगा के वार्ड 9 में स्वर्ण, घालूवाल के वार्ड 6 में राकेश कुमार, समनाल के वार्ड 4 में गुरमीत कौर, बाथू के वार्ड 10 में ओंकार सिंह, कांगड़ के वार्ड 1 में साहिल, हीरा नगर के वार्ड 2 में गुरूबक्ष कौर, ललड़ी के वार्ड 5 में जोङ्क्षगद्र कुमार के घर से देसराज, नंगल खुर्द के वार्ड 1 में मोती लाल के घर से मोहन सिंह, पालकवाह के वार्ड 2 में विनोद कुमार और वार्ड 6 में सिमल ठाकुर, क्षेत्रां के वार्ड 6 में सतीश कुमार, गोंदपुर बुल्ला के वार्ड 4 में बीरवल, हीरां के वार्ड 3 में अनीता देवी, पंजावर लोअर के वार्ड 3 में निशा, पंजावर के वार्ड 3 में प्रवीण, सलोह के वार्ड 5 में कांता देवी, पंजावर लोअर के वार्ड 9 में राजीव कुमार, ललड़ी के वार्ड 5 में भगतू के घर से रमेश, धर्मपुर के वार्ड 7 में संदीप कुमार, बाथड़ी के वार्ड 4 में हरजीवन कुमार के घर से बबलू कुमार और घालूवाल के वार्ड 4 में रोहित कुमार क े घरों को कंटेनमेंट जोन की सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगा।

Exit mobile version