Site icon रोजाना 24

भरमौर के युवक ने ड्रीम इलैवन से जीते दस लाख

रोजाना24,चम्बा,25 अप्रैल : केकेआर व राजस्थान रॉल्स के बीच गत शाम खेला गया आईपीएल मैच जनजातीय क्षेत्र भरमौर के युवक के सपनों को सच कर गया ।

उपमंडल के पूलन गांव के यशपाल पुत्र सरवण कुमार आईपीएल के हर मैच में ड्रीम इलैवन बनाकर कुछ इनाम जीतने का प्रयास करते रहे हैं लेकिन गत शाम उन्होंने राजस्थान रॉयल्स व केकेआर से कुछ ऐसी टीम तैयार की कि वे दस लाख रुपये जीतने सफल रहे।

उन्होंने कुल 10,00,481.25 रुपये जीते हैं ।यशपाल ने कहा कि उन्होंने क्रिस मॉरिस को टीम का कप्तान बनाया था जिन्होंने सबसे अधिक 272 अंक हासिल किये। संजू सैमसन, एन राना,डी मिल्लर,आर त्रिपाठी,वाय जयसवाल,जे उनादकाट,पी कृष्णा,एस मावी,वी चक्रवर्ती,सी सकारिया की टीम चुनी थी ।

यशपाल ने कहा कि उन्होंने पे पल पर सारी जानकारी भेज दी है ,उम्मीद है कुछ समय में जीती हुई राशि उनके खाते में आ जाएगी ।

22 वर्षीय इस युवक द्वारा 10 लाख की राशि जीतने के बाद पूरे उपमंडल बधाई संदेश मिलने शुरू हो गए है।पंचायत के पूर्व उपप्रधान मौजू राम ने यशापाल को ड्रीमइलैवन की राशि जीतने पर शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version