रोजाना24,चम्बा, 23 अप्रैल : हिमपात के कारण आज भरमौर उपमंडल में लोगों को यातायात के अलावा विद्युत बाधा का भी सामना करना पड़ा । बर्फ के कारण क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौनी का सामना करना पड़ा । जबकि कई गांवों के लिए रोशनी देने वाली बिजली की तारों का भार उठाने वाले खम्भे ही उखड़ गए ।
ग्राम पंचायत बड़ग्रां की विद्युत आज गांव के पास खम्भे उखड़ने के कारण बाधित हो गई जिस कारण पंचायत के तीन गांवों में बिजली गुल हो गई है । इस बीच विभागीय कर्मियों ने भी खूब पसीना बहाकर कई गांवों को फिर से रोशन कर दिया।
विभागीय सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि हिमपात के कारण उपमंडल में कुछ समय के लिए शॉर्ट सर्किट के कारण बिजली बंद हुई थी लेकिन उसे तुरंत बहाल कर दिया गया। ग्राम पंचायत बड़ग्रां व तुंदाह की बिजली बहाली के लिए विभागीय टीमों ने काफी मेहनत की है। जिस कारण ग्राम पंचायत तुंदाह में बिजली बहाल हो गई है जबकि ग्राम पंचायत बड़ग्रां के भदरा में भी बिजली बहाल कर दी गई है। पंचायत के कुठार गांव में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में कर्मचारी जुटे हुए हैं।प्रयास किये जा रहे हैं कि आज ही समूची पंचायत में बिजली चालू हो सके ।