सेब की पैदावार पर तबाही का हिमपात !

रोजाना24,चम्बा, 21अप्रैल : बेहतरीन गुणवत्ता वाले रसीले सेब के उत्पादन के लिए प्रसिद्ध भरमौर उपमंडल में इस वर्ष फिर सेब की फसल पर बेमौसम हिमपात की भेंट चढ़ती दिख रही है ।

बीती रात से क्षेत्र भारी वर्षा व हिमपात जारी है। उपमंडल के ऊपरी भाग जहां सेब की फसल अधिक होती है वहां हिमपात होने से इस नकदी फसल को नुकसान होने की सम्भावना है । उपप्रधान ग्राम पंचायत सचूईं मानक चंद राणा,बागवान अशोक कुमार,सुमित कुमार,प्रवीण कुमार का कहना है कि सेब पर भरपूर फूल आए हैं लेकिन हिमपात होने के कारण अब सारी फसल तबाह हो जाएगी । इन बागवानों का कहना है कि यह लगातार तीसरा वर्ष है जब मौसम के कारण सेब पैदावार प्रभावित होगी । गतवर्ष भी सेब के फूलों पर हिमपात हुआ था जिसके बाद पैदावार बहुत कम हुई थी । इस वर्ष भी पैदावार कम होने के हालात बन गए हैं । 

एक ओर लॉकडाऊन के कारण आय के साधन खो चुके सेब उत्पादकों के लिए तबाही बनकर बरस रहा है ।

बागवानी विशेषज्ञों के अनुसार सेब पर फूल आने के दौरान तापमान 18 से 22 डिग्री सेंटीग्रेड तक होना चाहिए ताकि कीटों व हल्की हवा के कारण पर परागण प्रक्रिया पूरी हो सके । इस दौरान धूप का खिला रहना आवश्यक है ।

उद्यान विभाग भरमौर में विषय वस्तु विशेषज्ञ का पद रिक्त होने व बागवानी विकास अधिकारी की अनुपलब्धता के कारण विभागीय टिप्पणी हासिल नहीं हो पायी है ।