Site icon रोजाना 24

ऊना व हरोली में बने नये कंटेनमेंट जोन,ऊना के 10 वार्ड हुए हॉटस्पॉट सूची से बाहर

रोजाना24, ऊना, 19 अप्रैल : एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत एमसी ऊना के प्रेम नगर में राजिंद्र चंद, एमसी ऊना के वार्ड 2 में रूपिंदर कौर, एमसी के वार्ड 4 में जीवन और वार्ड 1 में अमे विक्रम, बनगढ़ के वार्ड 6 में प्रीति, रक्कड़ कॉलोनी में सुनीता रानी और नरिंद्र सिंह, जखेड़ा के वार्ड 2 में रानी देवी, मैहतपुर के इंडस्टऊी ऐरिया में संजीव सेहगल और सुनील त्यागी, चताड़ा के वार्ड 6 में रंजना, अप्पर अरनियाला के वार्ड 7 में शांत, रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड 13 में मिलान, एमसी मैहतपुर बसदेहड़ा के वार्ड 6 में राकेश रत्तन, अजौली के वार्ड 1 में अनुवाला और वार्ड 5 में छमा रानी, लोअर अरनियाला में रजनीकांत, अप्पर कोटला कलां में राजकुमार धीमान, टक्का के वार्ड 9 में किशोरी लाल, मैहतपुर में शिवम, संतोषगढ के वार्ड 1 में तृष्ला देवी, रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड 4 में अमित, सुषमा और हरमेश कुमार, टब्बा में शालिनी गुप्ता, लोअर कोटला कलां के वार्ड 1 में कृष्णा देवी, लोअर अरनियाला के वार्ड 7 में जीत कुमार, रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड 2 में रामदास चौहान, बहड़ाला में संजीव कुमार, कुठार कलां के वार्ड 3 में अमरनाथ, खानपुर के वार्ड 3 में गुरपाल, बसाल अप्पर के वार्ड 9 में जनक राज व कुठार कलां में वरिंद्र कुमार के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने बताया कि हरोली के वार्ड 3 में रितेश, नगर परिषद टाहलीवाल के वार्ड 5 में  निखित सेहगल, धर्मपुर के वार्ड 7 में भरत शर्मा और पुष्पिंदर शर्मा, सैंसोवाल के वार्ड 2 में रनबीर सिंह, बढ़ेड़ा के वार्ड 1 में राम किशन,  पंजावर-1 के वार्ड 9 में विवेक कुमार के घर से सुरिंदर सिंह व घालूवाल के वार्ड 3 में गणेश कुमार के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में अब कफ्र्यू में ढील नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन से बाहरएसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने बताया कि समूरकलां के वार्ड 6 में हरमेश चंद, रायपुर सहोड़ां के वार्ड 9 में प्रवीण लता और सुभाषा चंद, रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड 9 में ऊषा शर्मा और वार्ड 10 में मीना कुमारी, लोअर कोटला कलां के वार्ड 5 में दीपिका,  रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड 9 में राजकुमारी, पनोह के वार्ड 6 में कुसुम लता और वार्ड 7 में तृप्ता देवी व जानकी व लोअर अरनियाला के वार्ड 1 में सीमा देवी के घरों को जिला की हॉटस्पॉट सूची से बाहर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में अब कफ्र्यू में ढील प्रदान की जाएगी जबकि आगामी 14 दिनों की अवधि तक एक्टिव केस फाईंडिंग का कार्य जारी रहेगा।

Exit mobile version