रोजाना24, चम्बा,19 अप्रैल : चम्बा जिला के चुराह में जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे क्षेत्र में सामने आए गौ वंश तस्करी के मामले को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज ने कहा है कि इस तरह की घटना से जुड़े किसी भी व्यक्ति को कतई बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि व्यक्ति चाहे किसी भी धर्म, समुदाय या राजनीतिक विचारधारा से संबंध रखता हो उसे इस तरह के कृत्य के लिए सजा अवश्य मिलेगी। विधानसभा उपाध्यक्ष ने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि इस तरह के मौके पर कुछ असामाजिक तत्व धार्मिक भावनाएं भड़का कर सामुदायिक द्वेष पैदा करके अपने निजी हितों को साधने की भी कोशिश करते हैं। ऐसे में लोगों से आग्रह है कि वे इस तरह के तत्वों से भी पूरी तरह से सावधान और सचेत रहें। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों से भी सख्ती से निपटा जाएगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में पुलिस द्वारा 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनमें से तीन का संबंध जम्मू कश्मीर से है। पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।