रोजाना24,चम्बा, 18 अप्रैल : चम्बा जिला के तीसा थाना के अन्तर्गत गौ हत्या व उनकी तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में शामिल होने के अरोप में 6 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र तीसा के तहत आने क्षेत्र की अड्डान धार पर कुछ अनजान लोगों को मवेशियों के साथ देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस निरीक्षक देसराज ने अपनी टीम सहित उक्त धार का दौरा किया तो वहां अशरफ निवासी गांव सरलिया समाई,डाकघर किलोत्रन,तहसील गंडोह,जिला डोडा, जम्मू कश्मीर,बबलू अहमद बट्ट, गांव ध्र्रंखड,डाकघर किलोत्रन, मोहम्मद इरफान गांव थलोरन,डाकघर किलोत्रन,तहसील गंडोह जिला डोडा, जम्मू कश्मीर नामक व्यक्ति मिले जिनसे पूछताछ करने उपरान्त उन्होंने कहा कि रहमान व शफी गांव गुवाड़ वऔर मीनू गांव चचूल ने उन्हें पशुओं की खरीद-फरोख्त के लिए बुलाया था।
इस दौरान वहां निर्मित कोठों की तलाशी ली गई तो वहां से एक चमड़ा व भुना हुआ मांस का टुकड़ा बरामद कियाी गया।पुलिस ने तमाम साक्ष्य एकत्रित कर उपरोक्त आरोप्तों के विरुद्ध धारा 379,34 भारतीय दण्ड संहिता,11 पशिओं के विरूद्ध करूरता अधिनियम व हिप्र में गौवध प्रतिबंध अधिनियम की धारा 3, 8 सहित अन्य धारा में मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
घटना के बाद सम्बन्धित गांवों में शांति बनाए रखने के उद्देश्य से क्यूआरटी टीम सहित बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है।