कोरोना टैस्ट करवाने से अब नहीं कर पाएंगे इन्कार !

रोजाना24,चम्बा 16 अप्रैल : कोरोना की बढ़ती दूसरी लहर ने स्वास्थ्य विभाग को कड़े निर्णय लेने के लिए बाध्य कर दिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार जिला स्वास्थ्य विभाग ने किसी व्यक्ति का कोविड सैम्पल लेने की शक्ति हासिल कर ली है। बताया जा रहा है कि इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा ने आज खंड चिकित्सा अधिकारियों व अन्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ हुई बैठक में प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन के तहत लिए निर्णय के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी अब किसी भी सम्भावित कोरोना संक्रमित का सैम्पल ले सकते हैं। कोई भी व्यक्ति सैम्पल देने से मना नहीं कर सकता ।

निर्णय की पुष्टि करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अंकित शर्मा ने कहा कि कोविड संक्रमित होने के बावजूद कई लोग टैस्ट नहीं करवा रहे थे।विभाग के पास किसी के जबरन सैम्पल लेने का अधिकार भी नहीं था।ऐसे में कई संक्रमित लोग बिना कोविड जांच करवाए खुले में घूम रहे थे लेकिन अब कोविड संक्रमण के सभी संदिग्ध लोगों के कोविड सैम्पल लिए जाएंगे।

उन्होंने ने क्षेत्र के लोगों को सचेत करते हुए कहा कि इस महामारी का खतरा अभी टला नहीं है लिहाजा बैवजह घर से बाहर न निकलें । आवश्यक कार्य हेतु बाहर निकलने वाले लोग फेसमास्क आवश्य पहनें,सावुन से हाथ धोने व 2 गज की शारीरिक दूरी के नियम की पालना आवश्य करें।